सुलतानपुरःसैकड़ों की संख्या में लोग मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जिलाधिकारी ऑफिस के सामने सड़क पर बैठकर अपने गुस्से का इजहार किया. दरअसल इनका कहना है कि जिस रास्ते पर वो कई सालों से आते-जाते रहे हैं. उस रास्ते पर दबंगों ने अवरोध लगा दिया है. लोगों के प्रदर्शन के दौरान अफसरों के साथ महिलाओं की जमकर नोकझोंक हुई. हालांकि एसडीएम सदर के आश्वासन पर मामला थम गया. इस प्रदर्शन की सबसे खास बात ये थी कि अगुवाई महिलाएं कर रही थीं.
मामला सुलतानपुर शहर से सटे लाला का पुरवा लोहरामऊ ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है. जहां की स्थानीय महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता के कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को दूसरे रास्ते अपने-अपने कार्यालयों में जाना पड़ा. महिलाओं का प्रदर्शन देख फौरन महिला पुलिस मौके पर बुलाई गईं. एसडीएम सदर रामजीलाल और तहसीलदार सदर विदुषी मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया.