उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुरः न्याय के लिए फरियादी पहुंच रहे मेनका के द्वार, अफसरों से टूटी आस

मेनका गांधी के सुलतानपुर आगमन के दौरान उनके आवास पर लोग बड़ी संख्या में न्याय की फरियाद लेकर पहुंचे. न्याय की फरियाद करते लोगों को देख ऐसा लग रहा है जैसे जनता दरबार, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में फरियादियों कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

फरियादी

By

Published : Sep 10, 2019, 11:50 AM IST

सुलतानपुरः जिले में कहने को तो लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनता दरबार लगाए जा रहा हैं. माह में दो बार संपूर्ण समाधान दिवस का भी आयोजन होता है. थाने पर थाना समाधान दिवस, जहां सभी अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मौजूद रहते हैं.

फरियादी पहुंच रहे मेनका के द्वार.

इसे भी पढ़ें- सम्पूर्ण समाधान दिवस: DM और SSP ने मौके पर ही 23 शिकायतों का किया निस्तारण

फरियादी न्याय की फरियाद के लिए दौड़ते रहते हैं लेकिन अफसरशाही है कि संजीदा होने को तैयार नहीं है. सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी के आवास पर लगने वाला जनता दरबार इसकी हकीकत बयां कर रहा है. मेनका गांधी से न्याय मांगने वालो की भारी भीड़ इस बात को बयां कर रही है.

इसे भी पढ़ें- 'पार्किंग समस्या के समाधान के लिए सबके साथ मिलकर काम करेंगे'- गोपाल राय

कुड़वार से आए रामखेलावन कहते हैं कि हमारी सारी एप्लीकेशन कुड़वार थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दबा देते हैं. हमें न्याय नहीं मिल रहा है इसलिए हम न्याय के लिए मेनका गांधी के पास आए हैं. विजय चौहान भी कुछ ऐसा ही बताते हैं कि मेनका गांधी से न्याय की फरियाद करने आए हैं. जावेदा खातून कहती है जिन्होंने अत्याचार किया. उन्हीं की सुनवाई हो रही है. हमें थाने पर बैठा लिया गया. हम यहां मेनका गांधी से न्याय मांगने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details