सुलतानपुरः जिले में कहने को तो लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनता दरबार लगाए जा रहा हैं. माह में दो बार संपूर्ण समाधान दिवस का भी आयोजन होता है. थाने पर थाना समाधान दिवस, जहां सभी अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मौजूद रहते हैं.
फरियादी पहुंच रहे मेनका के द्वार. इसे भी पढ़ें- सम्पूर्ण समाधान दिवस: DM और SSP ने मौके पर ही 23 शिकायतों का किया निस्तारण
फरियादी न्याय की फरियाद के लिए दौड़ते रहते हैं लेकिन अफसरशाही है कि संजीदा होने को तैयार नहीं है. सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी के आवास पर लगने वाला जनता दरबार इसकी हकीकत बयां कर रहा है. मेनका गांधी से न्याय मांगने वालो की भारी भीड़ इस बात को बयां कर रही है.
इसे भी पढ़ें- 'पार्किंग समस्या के समाधान के लिए सबके साथ मिलकर काम करेंगे'- गोपाल राय
कुड़वार से आए रामखेलावन कहते हैं कि हमारी सारी एप्लीकेशन कुड़वार थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दबा देते हैं. हमें न्याय नहीं मिल रहा है इसलिए हम न्याय के लिए मेनका गांधी के पास आए हैं. विजय चौहान भी कुछ ऐसा ही बताते हैं कि मेनका गांधी से न्याय की फरियाद करने आए हैं. जावेदा खातून कहती है जिन्होंने अत्याचार किया. उन्हीं की सुनवाई हो रही है. हमें थाने पर बैठा लिया गया. हम यहां मेनका गांधी से न्याय मांगने आए हैं.