सुलतानपुरः यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद जिलेभर के केंद्र प्रभारी भड़क उठे. गुरुवार को जिलेभर के सेंटर इंचार्ज डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया. डीएम से मुलाकात के दौरान केंद्र प्रभारियों ने कहा कि यदि FIR वापस नहीं ली गई तो, धान खरीद का बहिष्कार कर दिया जाएगा.
पहले दिया धरना, फिर पहुंचे कलेक्ट्रेट
पीसीएफ के जिलेभर के केंद्र प्रभारी गुरुवार को शहर के तिकोनिया पार्क में धरना स्थल पर एकत्र हुए, जहां सामूहिक रणनीति बनाई गई और शुक्रवार से धान खरीद बंद करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद केंद्र प्रभारी सामूहिक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उनके बैठक स्थल के बाहर गुस्से का इजहार किया.
उत्तर प्रदेश पीसीएफ कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सत्यदेव द्विवेदी ने कहा कि अनावश्यक दबाव बनाते हुए नरही के केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. इसके विरोध में शुक्रवार से हम धान खरीद क्रय केंद्र बंद रखेंगे. FIR वापस नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. हमारी शासन-प्रशासन से मांग है कि मानक के अनुरूप धान खरीदने के लिए विवश न किया जाए.