उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सरकारी अस्पताल में जांच की आड़ में हो रही धन उगाही

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के सरकारी अस्पताल में मरीजों से धन उगाही का मामला सामने आया है. अस्पताल में आए तीमारदारों ने बताया कि उनसे जांच के नाम पर 100 रुपये मांगा जा रहा है.

By

Published : Sep 30, 2019, 11:21 PM IST

सुलतानपुर जिला अस्पताल

सुलतानपुर: जनपद के सरकारी अस्पताल में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मुफ्त जांच करने के फरमान का मखौल उड़ाया जा रहा है. सरकारी पैथोलॉजी में मरीज और तीमारदारों से मुफ्त जांच के एवज में वसूली की जा रही है. ईटीवी भारत ने जब डेंगू वार्ड का मुआयना किया तो अवैध वसूली की बातें सामने आई.

सरकारी अस्पताल में जांच की आड़ में हो रही धन उगाही.

इलाज के नाम पर हो रही धन उगाही -

  • जनपद के सरकारी अस्पताल का है मामला.
  • खासकर डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के निशुल्क परीक्षण और इलाज के निर्देश दिए गए हैं.
  • सरकारी पैथोलॉजी में मरीज और तीमारदारों से मुफ्त जांच के एवज में वसूली की जा रही है.
  • ईटीवी भारत ने जब डेंगू वार्ड का मुआयना किया तो अवैध वसूली की बातें सामने आई.
  • तीमारदारों खुलकर बोले कि उनसे जांच के नाम पर100 रुपये मांगा जा रहा है.


तीमारदार ने कहा-
जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज की महिला तीमारदार रामरति कहती हैं कि पैथोलॉजी में उनसे 100 रुपये मांगा जा रहा था. उनसे कहा गया कि 100 देने पर ही जांच रिपोर्ट दी जाएगा अन्यथा उनको दूसरे दिन आने के लिए बताया जाता है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आरोप को किया खारिज
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीवी सिंह से पैथोलॉजी में पैसे लिए जाने की बात कही गई तो उन्होंने सिरे से इनकार किया. व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले प्रयास किया जाता है कि जिला अस्पताल में भर्ती होने होने वाले मरीजों का हरसंभव इलाज किया जाए. हमारे पास पर्याप्त दवाएं मौजूद है. लाइफ सेविंग ड्रग्स के सहारे इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details