सुलतानपुर: जिले के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. कई सालों से खस्ताहाल पड़े पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को नया लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत जहां स्टेडियम में कई सालों से खड़े पुराने ढांचे को ढहाने का काम शुरू कर दिया गया है, वहीं सुधार कार्य भी किए जाएंगे.
स्टेडियम की सीमा का विस्तार किया जाएगा. तरणताल में वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया जाएगा. ड्रेनेज और स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जाएगा. बैडमिंटन ग्राउंड को एक सुंदर फर्श लकड़ी की प्रदान की जाएगी.
स्टेडियम में ढहाए जा रहे पंत व्यायाम मंदिर नाम के इस पूराने ढांचे में पहले खिलाड़ी जिम, ताइक्वांडो समेत शारीरिक क्षमताएं निखारने का रियाज करते थे. प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाता था. समय बीतने के साथ ढांचा पुराना हो गया और इसे गिराने में लगभग 3 साल से ज्यादा का समय लग गया.