ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: इस बार नहीं मिला कोई बहाना, जिला अस्पताल में रंगे हाथ पकड़े गए डॉक्टर - negligence of doctors in up

शुक्रवार को जिला अस्पताल में पंचायत राज सचिव प्रीति शुक्ला ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रसूता को फर्श लिटाता देख मौके पर मौजूद डॉक्टर्स को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने सीएमएस से प्रसूता और नवजात के लिए तुरंत बेड मुहैय्या कराने का निर्देश दिया.

पंचायत सचिव ने लगाई फटकार.
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 8:05 PM IST

सुलतानपुर :पंचायत राज सचिव प्रीति शुक्ला शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन नागराज और उपजिलाधिकारी के साथ अस्पताल का मुआयना किया. इस दौरान प्रीति शुक्ला प्रसूता और नवजात शिशुओं को फर्श पर लिटाए जाते देख चौंक गई. जिसके बाद उन्होंने सीएमएस को तत्काल बेड उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाईं.

पंचायत सचिव ने लगाई फटकार.

प्रसूता और नवजात के साथ हो रहा खिलवाड़

  • पंचायत सचिव प्रीति शुक्ला ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वार्ड की सीटें गंदी पाए जाने पर कर्मचारियों को फटकार लगाईं.
  • इस दौरान उन्होंने मैटरनिटी हॉस्पिटल को जल्द शुरू किए जाने का निर्देश दिया.
  • अस्पताल में भर्ती प्रसूता ने बताया कि दूसरे बच्चें कि हालत गंभीर होने की वजह से आईसीयू में भर्ती करवाया गया है.

प्रसूता और बच्चे को फर्श पर लेटा हुआ पाया गया है. दोनों को बेड मुहैया कराने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया गया है.

-प्रीति शुक्ला, पंचायत राज सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details