सुलतानपुर: जिले में प्रतिबंध के बावजूद कंटेनमेंट जोन में निर्माण व अन्य कार्य चल रहा है. घर में पुताई का काम करते समय एक मजदूर अचानक छज्जे के टूटने से नीचे गिर गया. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सुलतानपुर: पुताई करते समय छज्जा टूटने से नीचे गिरा मजदूर, घायल - जिला अस्पताल सुलतानपुर
यूपी के सुलतानपुर में पुताई करते समय अचानक छज्जा टूटने से मजदूर नीचे गिर गया. इस दौरान उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
![सुलतानपुर: पुताई करते समय छज्जा टूटने से नीचे गिरा मजदूर, घायल छज्जा टूटने से नीचे गिरा मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7098428-1022-7098428-1588844614133.jpg)
छज्जा टूटने से नीचे गिरा मजदूरछज्जा टूटने से नीचे गिरा मजदूर
मामला सुलतानपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा गली का है. गंगूराम नाम का मजदूर रंगाई-पुताई का काम कर रहा था. बुधवार की शाम अचानक घर का छज्जा टूटने से वह नीचे गिर गया.
इस दौरान उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वह अचेत हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है.