सुलतानपुर: जनपद से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लंभुआ कोतवाली अंतर्गत एक गांव में बर्थडे पार्टी में स्टेज शो के दौरान डांसर के कुछ युवकों ने कपड़े फाड़ दिए. युवकों ने युवती से जमकर अभद्रता भी की. आयोजक द्वारा विरोध करने पर घर में घुसकर युवाओं ने जमकर तांडव मचाया और मारपीट की. आयोजक और पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी के मुताबिक, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र निवासी एक घर में गुरुवार की रात बर्थडे पार्टी का आयोजन हुआ था. देर रात स्टेज पर युवतियां डांस कर रही थीं, तभी पड़ोस के रहने वाले दो युवक स्टेज पर पहुंच गया और अभद्रता करने लगे. इसी दौरान स्टेज पर कार्यक्रम कर रही डांसर के कपड़े भी फाड दिए. मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों युवकों को स्टेज से उतार दिया.
स्टेज से उतार देने के बाद दोनों युवक भड़क गए. कुछ ही देर बाद आरोपी युवकों ने हमला कर दिया. जब महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए घर में भागीं तो सभी लोग घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दिया और महिलाओं को निर्वस्त्र करते हुए जमकर तांडव किया. बर्थडे पार्टी में डांस करने के लिए बनाए गए स्टेज को भी तोड़ दिया और दबंगई दिखाते हुए स्पीकर भी बंद करवा दिए. यही नहीं दो और लड़कियों के कपड़े फाड़े गए. युवकों ने कार्यक्रम आयोजक के रिश्तेदार को भी मारा-पीटा गया.
इसके बाद कार्यक्रम आयोजक और पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी. सुबह लंबे समय तक आरोपी के समर्थक सुलह समझौते का लंभुआ कोतवाली में दबाव बनाते रहे. कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. साक्ष्य के आधार पर विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Gangrape in Sultanpur: चाउमीन लेने गई किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले 4 दोषियों को 25 साल की कारावास