सुलतानपुर:साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए कमला नेहरू तकनीकी संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर स्वीडिश वैज्ञानिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस अवसर पर स्वीडन से आए डॉ. राजकुमार ने कहा कि यूरोप और स्वीडन में साइबर अपराध से निपटने के नियम बेहद सख्त हैं. भारत को अभी जागरूकता की आवश्यकता है. यहां साइबर क्राइम से लोगों को जागरूक करने और अपने साइबर से जुड़े महत्वपूर्ण तत्वों को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को अवेयर करने की जरूरत है.
- कमला नेहरू तकनीकी संस्थान में साइबर अपराध एवं इससे निपटने के तरीके के विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- जिसमें जिला जज की तरफ से भेजे गए अधिवक्ता, क्राइम ब्रांच के अधिकारी, पुलिस के महिला और पुरुष विंग के अफसर समेत कंप्यूटर विशेषज्ञ को एक पटल मिला.
- जिसमें मिल बैठकर इन लोगों ने साइबर अपराध से निपटने के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया.
- इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए स्वीडन से आए डॉ. राजकुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.