उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वीडिश वैज्ञानिक ने कहा- यूरोप में साइबर कानून बेहद सख्त, भारत को जागरूकता की जरूरत - सुलतानपुर समाचार

यूपी के सुलतानपुर में साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए कमला नेहरू तकनीकी संस्थान में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सोमवार को इस कार्यशाला के समापन समारोह में भाग लेने स्वीडन से आए वैज्ञानिक डॉ. राजकुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि स्वीड़न में हाई लेवल का क्राइम है. भारत में अभी और ज्यादा जागरूकता की जरूरत है.

पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

By

Published : Oct 22, 2019, 1:07 PM IST

सुलतानपुर:साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए कमला नेहरू तकनीकी संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर स्वीडिश वैज्ञानिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस अवसर पर स्वीडन से आए डॉ. राजकुमार ने कहा कि यूरोप और स्वीडन में साइबर अपराध से निपटने के नियम बेहद सख्त हैं. भारत को अभी जागरूकता की आवश्यकता है. यहां साइबर क्राइम से लोगों को जागरूक करने और अपने साइबर से जुड़े महत्वपूर्ण तत्वों को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को अवेयर करने की जरूरत है.

पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
पांच दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
  • कमला नेहरू तकनीकी संस्थान में साइबर अपराध एवं इससे निपटने के तरीके के विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
  • जिसमें जिला जज की तरफ से भेजे गए अधिवक्ता, क्राइम ब्रांच के अधिकारी, पुलिस के महिला और पुरुष विंग के अफसर समेत कंप्यूटर विशेषज्ञ को एक पटल मिला.
  • जिसमें मिल बैठकर इन लोगों ने साइबर अपराध से निपटने के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया.
  • इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए स्वीडन से आए डॉ. राजकुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

स्वीडन से आए डॉ. राजकुमार ने बताया कि स्वीडन में हाई लेवल का क्राइम है. इसकी वजह से अपनी सारी चीजें सुरक्षित रखनी पड़ती हैं. अपनी कोई भी आइडेंटिटी यानी पहचान सार्वजनिक नहीं करनी होती है. स्वीडन के जीडीपी रूल बेहद सख्त है, जिसकी वजह से सिक्योरिटी बेहद सख्त है.

डॉ. राजकुमार ने आगे बताया कि भारत में शिक्षा दर कम है, लेकिन फिर भी हमें जागरूकता अभियान चलाना होगा. विश्वविद्यालय, स्कूल, कॉलेज को मिलाकर एक कार्यक्रम आयोजित करना होगा, जिसमें सभी लोग अधिकारी और जनता बैठें और लोगों को जागरूक करें. ताकि एक जगह पर नॉलेज प्रदान किया जा सके, जिससे सब लोगों में जागरूकता बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details