सुलतानपुर:लॉकडान के दौरान बंद की गई ओपीडी और निजी हॉस्पिटलों के परामर्श प्रक्रिया को प्रशासन ने फिर से शुरू करने की तैयारी की है, जिससे नागरिकों को झोलाछाप डॉक्टरों के उत्पीड़न से बचाया जा सके. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ओपीडी खोली जाएगी. टेलीमेडिसिन के जरिए भी लोगों को परामर्श मिल रहे हैं, जिससे चिकित्सीय सेवा चलती रहे.
सुलतानपुर में खुलेंगे ओपीडी और निजी हॉस्पिटल, नागरिकों के खिले चेहरे
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब ओपीडी खोलने का निर्णय लिया है. वहीं टेलीमेडिसिन के जरिए लोगों को परामर्श भी दिया जाएगा. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.
टेलीमेडिसिन के साथ अब खोली जाएगी ओपीडी
ओपीडी और प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्सकों के नहीं बैठने से लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासकर वरिष्ठ नागरिक, गंभीर रोग से जूझ रहे लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हुई हैं. ऑपरेशन की कगार पर पहुंचे मरीज के तीमारदार भी हैरान और परेशान हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है. सोशल डिस्टेंस को फॉलो करते हुए टेलीमेडिसिन के साथ अब ओपीडी भी खोली जाएगी.
जिला अस्पताल में ओपीडी शुरू की जा रही है. कोविड-19 से बचाव के लिए शुरू में ओपीडी पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे, जिसे अब ढीला किया जा रहा है. प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों से बात करके चिकित्सीय सेवा शुरू कराई जा रही है. जिला अस्पताल में मरीजों को देखने की शुरुआत की जा रही है.
सी इंदुमती, जिलाधिकारी, सुलतानपुर