सुलतानपुरः जिला परिवहन कार्यालय से घर बैठे अब सामान्य दो और चार पहिया वाहनों के नंबरों की बुकिंग ऑनलाइन कराई जा सकेगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को कोई सुविधा शुल्क नहीं देना होगा.
सुलतानपुरः अब घर बैठे करें बाइक और चार पहिया के सामान्य नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग - सुलतानपुर में अब घर बैठे करे ऑनलाइन नंबर बुकिंग
सुलतानपुर जिले में वीवीआईपी और वीआईपी नंबर के बाद अब सामान्य वाहनों के नंबरों की बुकिंग भी ऑनलाइन तरीके से कराई जा सकेगी. परिवहन विभाग ने सामान्य नंबरों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है.
कार्यालय परिवहन अधिकारी सुलतानपुर
करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
- अब तक परिवहन विभाग से वीआईपी और वीवीआइपी नंबरों के लिए ही ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलती रही है.
- विभाग ने लोगों को सहुलियत देते हुए अब किसी भी नंबर के लिए बुकिंग ऑनलाइन सुविधा दी है.
- इसके लिए महज परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने खाते से ई-ट्रांजैक्शन करना होगा.
- पैसा स्थानांतरित होते ही बुकिंग प्रक्रिया विभाग की तरफ से शुरू कर दी जाएगी.
- परिवहन विभाग के बाहर इस बाबत नोटिस सभी आवेदकों को इसकी प्रक्रिया से अवगत कराया है.
वाहनों का मनचाहा नंबर लेने की व्यवस्था तो चल ही रही है. सामान्य नंबर लेने के लिए भी अब लोग ऑनलाइन बुकिंग का सहारा ले सकते हैं. बाइक के लिए 1 हजार और चार पहिया वाहन के लिए 5 हजार शुल्क नियत किया गया है.
-माला बाजपेई, एआरटीओ