उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्र नहर में गिरे, 1 की मौत - सुलतानपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्र अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etv bharat
नहर में गिरने से छात्र की मौत.

By

Published : Feb 15, 2020, 10:39 PM IST

सुलतानपुर: घर से परीक्षा देने के लिए निकले बीकॉम के छात्र विपरीत दिशा में आ रहे वाहन को देख हादसे के डर से अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए. दोनों छात्रों को नहर में डूबते देख वहां चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घंटों की मशक्कत के बाद एक छात्र को जीवित निकाला गया, जबकि दूसरे को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

नहर में गिरने से छात्र की मौत.

गोसाईगंज थाना क्षेत्र का निवासी शिवम वर्मा बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा देने जा रहा था. इस दौरान वह जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के नहर की पुलिया पर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा. छात्र के साथ दूसरा साथी छात्र अर्जुन भी नहर में गिर गया.

इस दौरान छात्रों को नहर में डूबते देख स्थानीय लोग दौड़े. लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों छात्रों को निकाला गया. एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि दूसरे को जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सुलतानपुर: छात्रवृत्ति के लिए कॉलेज और समाज कल्याण विभाग के बीच भटक रहे छात्र

मृतक के चाचा सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि छात्र बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा देने जा रहा था. दियरे नहर के पास विपरीत दिशा से एक वाहन आ रहा था, जिसे देखकर दोनों छात्र घबरा गए और अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए. अर्जुन को जीवित निकल लिया गया, लेकिन मेरा भतीजा नहीं बच पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details