उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: लूट की घटना का जीआरपी ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार - robbery

बीते 17 अप्रैल को सियालदह से आनंद विहार जा रही सियालदह एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस वारदात को लुटेरे अजय ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था. जीआरपी ने इसका खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के पास से सोने के जेवर समेत नकदी बरामद हुए हैं.

सुलतानपुर.

By

Published : Jun 15, 2019, 2:46 PM IST

सुलतानपुर: राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह ने सियालदह एक्सप्रेस को निशाना बनाया था. गिरोह के लोग चेन्नई में लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद आनंद विहार दिल्ली जा रही सियालदह एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोका. इसके बाद यात्रियों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने सूचना पर इसे गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पूरे मामले का राजकीय रेलवे पुलिस ने खुलासा किया.

मामले की जानकारी देते जीआरपी थानाध्यक्ष नौशाद अहमद.

क्या है मामला:

  • बीते 17 अप्रैल को सियालदह से आनंद विहार जा रही सियालदह एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.
  • वारदात के दिन सुलतानपुर स्टेशन से ट्रेन के आगे बढ़ते ही लुटेरा अजय सक्रिय हो गया.
  • इसके बाद अढ़नपुर स्टेशन के पास लूटपाट करने के बाद आरोपी, अपने साथियों के साथ चेन पुलिंग कर फरार हो गए.
  • आरोपियों ने इसके लिए लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग का रास्ता चुना और रातों-रात दिल्ली के लिए फरार हो गए.
  • आरोपी बावरिया गिरोह का प्रमुख सदस्य है और चेन्नई में भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.

आरोपी युवक ने चेन्नई में भी लूटपाट की घटनाएं की है. यह बावरिया गिरोह का प्रमुख सदस्य है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
-नौशाद अहमद, थानाध्यक्ष, राजकीय रेलवे पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details