उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगली सूअर के हमले में एक की मौत और दो गंभीर - सुलतानपुर में गोसाईंगंज में जंगली सूअर का हमला

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में जंगली सूअर ने एक ग्रामीण पर हमला करके उसकी जान ले ली. वहीं, दो लोगों को घायल भी कर दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूअर को पीट-पीटकर मार डाला.

सुलतानपुरः
सुलतानपुरः

By

Published : Mar 24, 2021, 4:06 PM IST

सुलतानपुरःजंगली सूअर के हमले में बुधवार को एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर सूअर को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मौके पर पहुंची है. जांच पड़ताल की जा रही है. प्रकरण गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिरवारा गांव से जुड़ा हुआ है.

जंगली सूअर का हमला
ये था घटनाक्रम
गांव के अशोक सिंह ने बताया कि बुधवार को शौच के लिए रामचंद्र पुत्र बंशीलाल घर से निकले थे. रास्ते में जंगली सूअर ने हमला कर दिया. जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना से दो लोग और गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने भी सूअर को पीट-पीटकर मार डाला.

इसे भी पढ़ेंः चिकित्सा अधीक्षक हटे, एएनएम पर गिरी गाज और मुन्ना भाइयों का हॉस्पिटल सील

घटना से गांव में अफरा-तफरी
घटना से गांव में अफरा-तफरी की स्थिति देखी जा रही है. मृतक रामचंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं 2 अन्य घायल समर बहादुर पुत्र वेदांती सिंह व शैलेंद्र पुत्र हनुमान सिंह को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने के लिए पहुंची है. थानाध्यक्ष श्याम बहादुर पांडेय का कहना है कि जंगली सूअर के हमले से यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details