उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: मामूली विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक घायल - सुलतानपुर खबर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में 2 दिन पूर्व हुए आपसी विवाद दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया. मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. इस बवाल में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसको गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.

etv bharat
मामूली विवाद में दो पक्षों चले लाठी-डंडे.

By

Published : Jan 7, 2020, 11:49 AM IST

सुलतानपुर: पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर अराजक तत्वों ने फायरिंग की. लाठी-डंडे से दूसरे पक्ष को जमकर पीटा. जिस पर नाराज दूसरे पक्ष ने मौके पर खड़ी जेसीबी और दुकानों में आग लगा दी. जख्मी को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामला कोतवाली क्षेत्र के रामनगर से जुड़ा हुआ है.

मामूली विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे.

मामूली विवाद में चले लाठी-डंडे

  • मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव से जुड़ा हुआ है.
  • जहां 2 दिन पूर्व आपसी विवाद दो पक्षों में चल रहा था.
  • इसी को लेकर एक पक्ष ने एफ आई आर दर्ज कराई थी.
  • पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की, जिस पर मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष भिड़ गए.
  • फायरिंग के बाद लाठी-डंडे से पिटाई की गई, जिसमें जख्मी मोहम्मद इरफान को गंभीर स्थिति में लखनऊ भेजा गया है.
  • मौके पर पुलिस बल तैनात है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: रेलवे हॉस्पिटल में बढ़ाए गए 3 बेड, इमरजेंसी में मिलेगी सहूलियत

जख्मी के भतीजे एकला ने बताया कि मामूली विवाद में मारपीट की गई है. फायरिंग हुई है. लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया है. पुलिस से मदद मांगी गई, लेकिन चौकी इंचार्ज की लापरवाही से यह घटना घटी है.

मोहम्मद इरफान ढकवा निवासी को सुबह 9 बजे लगभग जिला अस्पताल आया है. लाठी-डंडे से मारपीट हुई है. गंभीर चोटें लगी हैं. पैर में फ्रैक्चर है, स्थिति नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर किया जा रहा है.
-अफसर अहमद, चिकित्सक, इमरजेंसी कक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details