उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल सवार को बोलेरो ने रौंदा, मौत - सुलतानपुर में सड़क हादसा

सुलतानपुर जिले के प्रयाग अयोध्या हाईवे के लिंक पर एक साइकिल सवार को बोलेरो ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला कूरेभार थाना क्षेत्र का है.

Road accident on prayag ayodhya highway in sultanpur
प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर सड़क हादसा

By

Published : Mar 26, 2021, 8:50 PM IST

सुलतानपुर : कूरेभार थाना क्षेत्र में घर से बाजार की तरफ जा रहे साइकिल सवार युवक को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया. इससे मौके पर ही साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

लिंक रोड पर हुआ हादसा
मामला प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से निकले कूरेभार धनपतगंज संपर्क मार्ग पर स्थित भटवारा प्लांट का है. यहां पर संजय पुत्र जगराम निवासी पीरो सरैया, थाना धनपतगंज साइकिल से बाजार की तरफ जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो अनियंत्रित हो गई और उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना से गंभीर रूप से लहूलुहान युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें -मुख्तार अंसारी को UP की जेल में किया जाएगा शिफ्ट, फैसले का BJP ने किया स्वागत

कूरेभार थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक, घटनास्थल पर मृत हुए युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details