उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-बलिया हाईवे पर एंबुलेंस हादसा, एक की मौत 4 घायल - सुलतानपुर में सड़क हादसा

यूपी के सुलतानपुर जिले में एक एंबुलेंस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ-बलिया हाईवे पर एंबुलेंस हादसा,
लखनऊ-बलिया हाईवे पर एंबुलेंस हादसा,

By

Published : Dec 21, 2020, 11:55 AM IST

सुलतानपुर: लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. हादसे में चार लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

सुलतानपुर में सड़क हादसा

जानिए पूरा मामला

रविवार शाम थाना क्षेत्र के बढ़ौनाडीह निवासी बाइक सवार श्याम सुंदर अग्रहरि थाना क्षेत्र के धधुआं (पारसपट्टी) के पास सियार से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी कादीपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन एम्बुलेंस से उन्हें लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे तभी रास्ते में बढ़ौनाडीह गांव के निकट घर के सामने एम्बुलेंस रुकवाकर ठंड से बचाव के लिए रजाई और कम्बल लेने के लिए रुके. इसी बीच पास के कुछ लोग एम्बुलेंस के नजदीक आ गए.

कादीपुर से सुलतानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस के पीछे गेट के पास खड़ा चालक हरेन्द्र यादव भी घायल हो गया. घटना में श्यामसुंदर के भतीजे बेचन अग्रहरि के दोनों पैर कट गए. राजकुमारी पत्नी श्याम सुंदर (40 वर्ष), रमाशंकर अग्रहरि पुत्र स्व. राम दुलार (55 वर्ष) व राकेश अग्रहरि पुत्र रमाशंकर (38 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद मची चीख पुकार

घटना से पूरी बाजार में चीख-पुकार मच गई. आक्रोशित बाजारवासियों ने लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर लकड़ियां रखकर जाम लगा दिया. इसी बीच मदद के लिए मौके पर पहुंची जयसिंहपुर की एम्बुलेंस को गुस्साई भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसे चालक अश्वनी यादव लेकर भाग खड़ा हुआ. सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष केसी यादव ने मौके से भागी ट्रक का पीछा कर मोतिगरपुर कस्बे में पकड़कर हिरासत में ले लिया. एसआई केसी यादव ने सभी घायलों को पुलिस व अन्य प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया.

रास्ते में हुई जख्मी की मौत

हादसे में घायल की अधिक रक्तस्राव के कारण जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. घटना और राजमार्ग बाधित होने की सूचना पर सीओ कादीपुर सुरेन्द्र सिंह और कोतवाल कादीपुर भी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोग एसआई केसी यादव द्वारा ट्रक को हिरासत में लेने की जानकारी देने के बाद शांत हो गए. करीब आधे घंटे बाद राजमार्ग पर आवागमन शुरू हो सका है. एम्बुलेंस को जेसीबी की मदद से निकलवाया गया. मृतक बेचन के परिवार में पत्नी इंद्रावती (40 वर्ष), बेटी पूनम (28वर्ष), पुत्र विजय (25वर्ष) और सौरभ (22वर्ष) हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details