उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी खुदाई के दौरान बवाल में चली गोली, अधेड़ की मौत, आठ घायल - सुलतानपुर क्राइम खबर

सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मिट्टी की खुदाई को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान जमकर गोलियां चली. गोली लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई. पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मिट्टी खुदाई के दौरान बवाल में चली गोली.
मिट्टी खुदाई के दौरान बवाल में चली गोली.

By

Published : Feb 15, 2021, 10:05 AM IST

सुलतानपुर: जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर अंतर्गत धर्मपुर गांव में रविवार शाम को मिट्टी की खुदाई को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान एक अधेड़ की जान चली गई. जबकि आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह था मामला
घटना जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर अंतर्गत धर्मपुर गांव से जुड़ी है. गांव निवासी लक्ष्मीकांत उर्फ रज्जन चतुर्वेदी का गांव के ही इंद्र प्रकाश तिवारी से मिट्टी खुदाई को लेकर विवाद हो गया. इनमें पहले से भूमि विवाद चला आ रहा था. रविवार देर शाम विवादित भूखंड से लक्ष्मीकांत पक्ष के लोग मिट्टी निकलवा रहे थे. जिसका इंद्र प्रकाश तिवारी व उनके परिजनों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया. कहा-सुनी के बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस बीच गोली लगने से इंद्र प्रकाश तिवारी लहुलुहान हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 8 लोग घायल हुए हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ सीओ कादीपुर सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए. माहौल को देखते हुए कई अन्य थाने की फोर्स भी गांव में तैनात की गई है.

सीओ बोले 6 हिरासत में
सीओ कादीपुर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मिट्टी की खुदाई को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान गोली चलने से इंद्र प्रकाश तिवारी की मौत हो गई. लक्ष्मीकांत तिवारी की तरफ से फायरिंग होने की बात सामने आ रही है. 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम समेत अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details