सुलतानपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आरक्षण के आदेश पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट सर्वोपरि नहीं है, इससे ऊपर लोकसभा और विधानसभा भी है.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को जनपद में आयोजित महिला हक अधिकार महारैली (Women rights rally in Sultanpur) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. यहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अगर इनसे हक की बात करें तो बुरा है. इनके साथ लोडर बनकर रहिए तो अच्छी बात है. इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने हाईकोर्ट के आदेश पर (Om Prakash Rajbhar on High court order) भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह सर्वोपरि नहीं है. इससे ऊपर लोकसभा और विधानसभा सर्वोपरि है.
महिला हक अधिकार महारैली कार्यक्रम का आयोजन जनपद के अखंडनगर के बेलारा बाग मैदान में किया गया. इसमें ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चार बार की सरकार में अति पिछड़ो के साथ अन्याय हुआ है. अति पिछड़ो को समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में क्या दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को चिढ़ इससे है कि अति पिछड़ों से केवल समाजवादी पार्टी ही बात कर सकती है. इसके अलावा कोई और पार्टी नहीं कर सकती है.