उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनों ने कूड़े के ढेर में फेंका, बेगानों ने अस्पताल पहुंचाकर दी नई जिंदगी - कूड़े के ढेर में फेंका

अपनों ने कूड़े के ढेर में फेंका, बेगानों ने अस्पताल पहुंचाकर दी नई जिंदगी... यह हम नहीं, बल्कि अस्पताल में भर्ती एक अनाथ बुजुर्ग महिला कह रही है, जिसे उसके अपनों ने तो कूड़े के ढेर में फेंक दिया था, लेकिन गैरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर नई जिंदगी दी.

etv bharat
सुलतानपुर में कूड़े के ढेर में पड़ी मिली वृद्धा.

By

Published : Nov 27, 2019, 11:47 PM IST

सुलतानपुर: धरती नेक करम करने वालों से खाली नहीं है, इसे गोमती मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिखाया है. संस्था के कार्यकर्ताओं ने कूड़े के ढेर में पड़ी अनाथ बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जो कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी.

महिला को मिली नई जिंदगी.

गोमती मित्रों ने जब कूड़े के ढेर में बोरियों की आड़ लेकर एक अनाथ वृद्ध महिला को देखा तो सूचना तुरंत आपातकालीन सेवा 108 बुलाई और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे बुजुर्ग महिला को नया जीवनदान मिल गया. कूड़े के ढेर में पड़ी महिला का महज सिर ही दिख रहा था.

सामाजिक संस्था गोमती मित्र मंडल के पदाधिकारी दिनकर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कूड़े के ढेर में वृद्धा पड़ी हुई थी. सांसें चल रहीं थीं और कुछ आवाजें आ रहीं थीं, जिस पर उसे 108 एंबुलेस सेवा के जरिए लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: जांच करने पहुंची टीम पर प्रधान पति ने की फायरिंग, मची भगदड़

इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ. मनीष ने बताया कि कूड़े के ढेर से बुजुर्ग महिला को लाकर भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details