सुलतानपुर: धरती नेक करम करने वालों से खाली नहीं है, इसे गोमती मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिखाया है. संस्था के कार्यकर्ताओं ने कूड़े के ढेर में पड़ी अनाथ बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जो कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी.
गोमती मित्रों ने जब कूड़े के ढेर में बोरियों की आड़ लेकर एक अनाथ वृद्ध महिला को देखा तो सूचना तुरंत आपातकालीन सेवा 108 बुलाई और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे बुजुर्ग महिला को नया जीवनदान मिल गया. कूड़े के ढेर में पड़ी महिला का महज सिर ही दिख रहा था.