उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बस ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत - सड़का हादसे में बुजुर्ग की मौत

सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते बुजुर्ग बस की चपेट में आ गया. घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत करा कर जांच शुरू कर दी है.

police
सुलतानपुर

By

Published : Jan 24, 2020, 11:42 AM IST

सुलतानपुर: लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पारस पट्टी गांव के निकट बस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को रौंद दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.

बस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को रौंदा.

सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उपाध्यायपुर गांव निवासी त्रिवेणी प्रसाद गुप्त बलिया हाइवे पर जा रहे थे. मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के निकट पारस पट्टी गांव के पास बस की चपेट में आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की डिग्गी खुली हुई थी, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने कई बार बस चालक को दी. हादसा इतना गंभीर हुआ कि त्रिवेणी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें:यूपी दिवस : चार हजार साल पुराना है अपना उत्तर प्रदेश

शुक्रवार की सुबह ही घटना के बाद लखनऊ बलिया हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मोतिगरपुर थानाध्यक्ष रतन शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. लगभग आधे घंटे के बाद मृतक की शिनाख्त हो पाई. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस लोगों को सतर्कता के साथ हाइवे पर चलने के लिए जागरूक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details