सुलतानपुर:देश की सीमा पर सुरक्षा देने वाले एक फौजी ने गांव पहुंचकर जमकर तांडव किया. हलियापुर थाना क्षेत्र में एक फौजी ने दो बुजुर्गों को इस कदर परेशान किया कि वह लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हो गए. आए दिन बुजुर्गों के साथ मारपीट और उनकी दुकान में तोड़फोड़ से उनकी रोजी रोटी का संकट हो गया. पीड़ित का आरोप है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी फौजी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
सुलतानपुर: फौजी की प्रताड़ना से पलायन को मजबूर हुए बुजुर्ग - उत्तर प्रदेश समाचार
जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में एक फौजी की प्रताड़ना से परेशान दो बुजुर्ग गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं. बुजुर्गों का कहना है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
फौजी के खौफ से पलायन को मजबूर हुए बुजुर्ग.
क्या है मामला
- हलियापुर थाना क्षेत्र में जगत मल्लाह और केवटिया चाय की दुकान चलाते हैं.
- इसी गांव का एक फौजी, जो घर आया हुआ है और गांव में तांडव मचा रखा है.
- फौजी ने जगत मल्लाह की चाय की दुकान को तहस-नहस कर दिया.
- इतना ही नहीं महिला होने के बाद भी केवटिया को बर्बरता से पीटा और दुकान तोड़ दिया.
- पीड़ित का आरोप है कि शिकायत लेकर थाने पर जाने पर पुलिस उन्हें भगा देती है.
- एसपी शिवराज ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.