उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में मदरसा शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 3 - sultanpur covid 19 updates

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक और कोरोना संक्रमित का मामला सामने आया है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

corona infected case
जिलाधिकारी सी इंदुमती.

By

Published : Apr 25, 2020, 7:20 PM IST

सुलतानपुर: सूडान के 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के संपर्क में आए एक मदरसा शिक्षक भी कोरोना संक्रमित मिला है. कुल 14 लोगों की सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें एक मदसरा शिक्षक पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 13 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीएम ने मदरसा शिक्षक के संपर्क में आए लोगों से सूचित करने का आह्वान किया है.

जानकारी देतीं जिलाधिकारी सी इंदुमती.
दरअसल 10 सदस्यीय सूडान प्रतिनिधिमंडल मार्च माह में पर्यटन के वीजा पर सुलतानपुर जिले में पहुंचा. यहां धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने की मंशा से प्रतिनिधिमंडल बेलाल मस्जिद में ठहराया गया. विदेशी प्रतिनिधिमंडल के निजामुद्दीन मरकज से लौटने की सूचना प्रशासन को मिली. जिस पर 10 दिन की देरी से प्रतिनिधिमंडल को जामे इस्लामिया मदरसे में ठहराया गया. इस दौरान पर्यटन वीजा के उल्लंघन मामले में नगर कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत की गई.

ये भी पढ़ें-मेरठ में तीन नए पॉजिटिव केस, गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल समेत तीन अनुवादक सहायकों को फरीदीपुर सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया. सूडानी प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद 14 लोगों की सैंपलिंग कराई गई, जिसमें एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि मदरसा शिक्षक को जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. शेष 13 सदस्य निगेटिव पाए गए हैंं. संक्रमित शिक्षक को कुड़वार के एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया है. शिक्षक के संपर्क में आए लोग प्रशासन को सूचना दें, जिससे कोरोना वायरस का प्रसार रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details