सुलतानपुर: सूडान के 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के संपर्क में आए एक मदरसा शिक्षक भी कोरोना संक्रमित मिला है. कुल 14 लोगों की सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें एक मदसरा शिक्षक पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 13 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीएम ने मदरसा शिक्षक के संपर्क में आए लोगों से सूचित करने का आह्वान किया है.
सुलतानपुर में मदरसा शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 3 - sultanpur covid 19 updates
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक और कोरोना संक्रमित का मामला सामने आया है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.
ये भी पढ़ें-मेरठ में तीन नए पॉजिटिव केस, गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल समेत तीन अनुवादक सहायकों को फरीदीपुर सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया. सूडानी प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद 14 लोगों की सैंपलिंग कराई गई, जिसमें एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि मदरसा शिक्षक को जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. शेष 13 सदस्य निगेटिव पाए गए हैंं. संक्रमित शिक्षक को कुड़वार के एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया है. शिक्षक के संपर्क में आए लोग प्रशासन को सूचना दें, जिससे कोरोना वायरस का प्रसार रोका जा सके.