सुलतानपुरः टीईटी परीक्षा निरस्त होने और नकलचियों पर शिकंजा नहीं कस पाने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट गेट पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस बीच कलेक्ट्रेट गेट पर अफरा-तफरी देखा गया.
जिला अधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन मिश्रा सुरक्षा बल के साथ सड़क पर निकले. इस दौरान जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा खत्म हो चुकी थी. वहां पर परीक्षार्थियों को घर जाने का निर्देश दिया गया. एक साथ जमा होने को लेकर पुलिस खासा अलर्ट रही.
एनएसयूआई ने फूंका सीएम योगी का पुतला इसे भी पढ़ें- UP TET परीक्षा रद्द होने के बाद जानें क्या बोले अभ्यर्थी...
नगर कोतवाली पुलिस विभिन्न चौराहों पर तैनात रही. जिससे परीक्षार्थियों के विरोध के स्वर को रोका जा सके और किसी भी बड़ी घटना से बचाव करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके. हालांकि इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट की ओर बढ़ने लगे हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का पुलता दहन किया. जिसके बाद जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर प्रदर्शनकारियों को रोका गया. पुलिस वाहन में गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित की गई. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के साथ प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक भी देखी गई. प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी वरुण मिश्रा, शकील अहमद, रणजीत सिंह सलूजा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-STF करेगी पेपर लीक मामले की जांच, अभी तक 23 आरोपी गिरफ्तार: एडीजी