सुलतानपुरःकोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान के दूसरे फेस की स्थिति सुलतानपुर में काफी निराशाजनक है. 60 फीसदी से अधिक टीकाकरण आंकड़ा नहीं बढ़ने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षकों को अभियान में प्रेरक के रूप में शामिल करने का फैसला लिया गया है. शिक्षक कॉल सेंटर की तर्ज पर बाकि लोगों को फोन करेंगे और उन्हें टीकाकरण के फायदे बताएंगे.
उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिला भी पहले चरण के अभियान में काफी बेहतर पाया गया है. सौ फीसदी टीकाकरण यहां सुनिश्चित किया जा चुका है. जबकि दूसरे चरण का टीका लगवाने वालों का आंकड़ा महज 60 फीसदी पर ठिठका हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद ये आकंड़ा नहीं बढ़ पा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों में शिक्षा जगत के लोग इजाफा करेंगे. कॉल सेंटर की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग इन्हें प्रेरक के रूप में सामने लाएगा. ये ऐसे नागरिकों को फोन करेंगे, जो अभी तक दूसरे चरण के टीकाकरण से वंचित रहे हैं. जिले के दुबेपुर, बल्दीराय, लंभुआ, कादीपुर, जयसिंहपुर समेत अन्य ब्लॉक क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. शिक्षा विभाग का सहयोग लेने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से सहयोग मांगा था. जिस पर डीएम ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.