सुलतानपुरः भाजपा किसान मोर्चा(BJP Kisan Morcha) के जिला उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय के घर पर सोमवार को पुलिस ने नोटिस चस्पा की है. हाल ही में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज पांडेय ने अवधेश पांडेय के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की थी. कार्रवाई के बाद भी भाजपा नेता शनिवार को पार्टी के एक कार्यक्रम मौजूद था. पार्टी में भाजपा नेता की मौजदगी को लेकर जिला बदर की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए थे. इसके बाद पुलिस अमला हरकत में आया.
क्या है पूरा मामला?
गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुर सुरौली गांव निवासी अवधेश पांडेय के आतंक से उसके अपने ही क्षेत्र के लोग परेशान थे. जून माह में राजस्व टीम(revenue team) जब उसके गांव पहुंची थी, तो उसने पुलिस के सामने राजस्व टीम को उंगलियां दिखाते हुए धमकाया था. इसके पहले भी अवधेश के खिलाफ पहले गुंडा एक्ट की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई थी, लेकिन वह अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहा था.
भाजपा में शामिल होकर क्षेत्र में उसने हनक बनानी शुरू कर दी थी. विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उसे पार्टी से निकाल दिया गया. लेकिन चुनाव के बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि का करीबी बनकर उसने भाजपा किसान मोर्चा में जगह बना ली.