उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए निषाद समुदाय का प्रदर्शन - Sultanpur news

निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए समुदाय के लोगों ने सुलतानपुर जिले में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

sultanpur news
सुलतानपुर में निषाद समुदाय का प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2020, 8:02 PM IST

सुलतानपुर:निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल करने का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. जिसे लेकर निषाद जाति के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सैकड़ों लोगों के जत्थे को देखकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चौकन्ना हो गए और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को बंद करा दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने और रोजगार की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.

महत्वपूर्ण बिंदु-

  • निषाद समुदाय के लोगों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
  • निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग


निषाद समुदाय के स्थानीय नेता की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पैदल चलते हुए जिला मुख्यालय के धरना स्थल तिकोनिया पार्क पहुंचे. जहां बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान निषाद जाति के लोगों के सामने आ रही समस्या पर विचार विमर्श के बाद वृहद स्तर पर आंदोलन छेड़ने की रणनीति बनाई गई.


इस मौके पर निषाद ने नेता केश कुमारी कहा कि योगी सरकार ने वादा किया गया था कि, निषाद जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाएगा. हम अपना संवैधानिक हक लेने आए हैं. भाजपा ने वादा किया था कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद वह हमें हमारा संवैधानिक हक प्रदान करेंगे. वहीं, प्रदर्शनकारी जेठू राम ने कहा कि, आरक्षण बेरोजगारी नामक बीमारी की दवा है. सरकार ने हमसे वादा किया था, उसको निभाया जाए. हम तो 70 साल से धोखा खा रहे हैं, अब धोखा नहीं खाएंगे. हमारे समुदाय के लोग जागरूक हो गए हैं. हमें न्याय दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details