सुलतानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं. ओपीडी बंद होने के बाद जिला अस्पताल की आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. नौ फिजिशियन , सर्जन समेत विशेषज्ञ चिकित्सकों के कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. शासन स्तर को रिपोर्ट भेजते हुए चिकित्सकों के प्रबंधन में स्वास्थ्य अधिकारी जुट गए हैं.
सुलतानपुर में आपातकालीन चिकित्सा चरमराई, नौ चिकित्सक कोरोना संक्रमित - नौ चिकित्सक कोरोना संक्रमित
यूपी के सुलतानपुर जिले में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. 9 चिकित्सकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था संकट में है. वहीं इमरजेंसी चलाने में मैन पावर की कमी के चलते बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
सुलतानपुर जिला चिकित्सालय की व्यवस्था औंधे मुंह धड़ाम हो गई है. 9 चिकित्सा अधिकारी एक साथ संक्रमण की चपेट में आने से हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत आला प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए हैं. ओपीडी पहले से बंद चल रही है. ऐसे में इमरजेंसी का संचालन गिनती के चिकित्सकों से कैसे किया जाए, इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारी पशो पेश में हैं. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. स्थिति से उबरने का प्रयास किया जा रहा है.
रौद्र रूप में कोरोना
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एससी कौशल ने बताया कि कोरोना वायरस ने पूरे देश में रौद्र रूप धारण कर लिया है. ऑक्सीजन की किल्लत के साथ तमाम समस्याएं सामने आ रही हैं. अलग-अलग समय को मिलाकर 9 चिकित्सक कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में वे सभी आइसोलेशन की प्रक्रिया में चल रहे हैं. एक चिकित्सक 3 से 4 दिन में जॉइन करने वाले हैं. इमरजेंसी चलाने में मैन पावर की कमी के चलते बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.