सुलतानपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का एक अहम हिस्सा आई स्कैनर बन गया है. सबसे पहले इसे ग्रामीण क्षेत्र में लागू किया जा रहा है. इसके बाद नगरपालिका में संचालित सस्ते गल्ले की दुकानों में इसे प्रभावी किया जाएगा. अंगूठे के निशान लेने की प्रक्रिया फेल होने पर आई स्कैनर स्वत: प्रभावी होगा. यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्रता का निर्धारण करेगा. कार्डधारक गरीब है या अमीर इसका पता लगाएगा.
सुलतानपुर: फर्जीवाड़ा खत्म करेगा आई स्कैनर - सुल्तानपुर न्यूज
जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आई स्कैनर अहम हिस्सा बन गया है. राशन की दुकानों पर अंगूठे के निशान लेने की प्रक्रिया फेल होने के बाद आई स्कैनर की शुरूआत हुई. इससे कार्डधारक गरीब है या अमीर है, इसका पता लगाया जाएगा. इसे सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में लागू किया जाएगा.
फर्जीवाड़ा खत्म करेगा आई स्कैनर
आई स्कैनर को नगरपालिका क्षेत्र में भी लागू किया जाना चाहिए.
मनोज दुबे, उचित दर विक्रेता
आई स्कैनर मशीन को ग्रामीण क्षेत्र में लागू किया जा रहा है. यह अंगूठा नहीं मिलने की दशा में प्रभावी होगी. कार्ड धारक की पहचान सुनिश्चित कराएगी जिससे राशन वितरण में सहूलियत होगी.
संजय प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी