उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित होगें नमो वन

सुलतानपुर जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में नमों वन स्थापित किए जाएंगे. इन वनों को स्थापित करने का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है.

etv bharat
बीजेपी सांसद मेनका गांधी

By

Published : Dec 18, 2020, 8:44 PM IST

सुलतानपुरःबीजेपी सांसद मेंनका गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की. बैठक के दौरान जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में नमो वन स्थापित किए जाने को लेकर चर्चा की गई. नमो वन स्थापित करने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए.

सुलतानपुर की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित होगें नमो वन

बताते चलें कि नमों वन में विभिन्न प्रकार की वैरायटी के पौधे लगाए जाएंगे. ये पौधे पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करेंगे. नमो वन की शुरुआत के लिए सुल्तानपुर का नाम प्राथमिकता के तौर पर सामने आता है. शहर से सटे कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर क्षेत्र में पहला नमो वन मेनका गांधी ने स्थापित किया था. इस नमो में वन विभाग और सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के सहयोग से विभिन्न वैरायटी के पौधे लगाए गए थे.

जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगाए जाएंगे पौधे

सुलतानपुर जनपद में सांसद मेंनका गांधी की पहल पर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में नमो वन स्थापित किए जाएंगे. इनमें बरगद, पीपल, पाकड़, गूलर आदि के पौधे लगाए जाएंगे. पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से इन पौधों को लगाया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नमो वन को स्थापित करने के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जमीन को चिन्हित करेंगे. इन वनों को ग्राम पंचायत की खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर स्थापित किया जाएगा. सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस पहल को साकार करने के लिए शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details