सुलतानपुरःबीजेपी सांसद मेंनका गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की. बैठक के दौरान जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में नमो वन स्थापित किए जाने को लेकर चर्चा की गई. नमो वन स्थापित करने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए.
बताते चलें कि नमों वन में विभिन्न प्रकार की वैरायटी के पौधे लगाए जाएंगे. ये पौधे पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करेंगे. नमो वन की शुरुआत के लिए सुल्तानपुर का नाम प्राथमिकता के तौर पर सामने आता है. शहर से सटे कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर क्षेत्र में पहला नमो वन मेनका गांधी ने स्थापित किया था. इस नमो में वन विभाग और सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के सहयोग से विभिन्न वैरायटी के पौधे लगाए गए थे.