उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां मुस्लिम परिवार बना रहा लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, अनेकता में एकता से मिटा रहा दूरियां - दिवाली खबर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां दिवाली पर मुस्लिम कारीगर और कुम्हार परिवार के साथ मिलकर गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाएं बनाते हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती है. साथ ही यह लोगों को अनेकता में एकता का संदेश भी दे रहे हैं.

लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं बनाकर लोगों को दे रहे संदेश

By

Published : Oct 23, 2019, 1:19 PM IST

सुलतानपुर: दिवाली के मौके पर जिले में मुसलमान और हिंदू भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे हैं. प्रकाश पर्व दीपावली पर यहां मुस्लिम परिवार लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं और घंटी बनाते हैं, जिसे बजाकर दीपावली पर शुभ के प्रतीक भगवान गणेश और वैभव की प्रतीक मां लक्ष्मी की आरती उतारी जाती है. मुसलमानों के हाथ से बनी इन प्रतिमाओं को हिंदू परिवार घरों में आरती उतारने के लिए ले जाते हैं.

लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं बनाकर लोगों को दे रहे संदेश.

मिट्टी के बर्तन बनाकर कारीगर चला रहे रोजी-रोटी

  • दिवाली पर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक उल्लास देखने को मिलता है.
  • मुस्लिम परिवारों में दीपावली से एक माह पूर्व अजब ही उल्लास देखने को मिलता है.
  • जिला मुख्यालय से सटे गांव में दीपावली आने की आहट के साथ ही मिट्टी जुटने लगती हैं.
  • पूरा परिवार मिलकर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं तैयार करते हैं.

इसे भी पढ़ें:- चित्रकूट: चाइनीज लाइटों ने बुझाई दीपों की रोशनी, अंधकारमय हुआ कुम्हारों का भविष्य

  • मुस्लिम कारीगर दरिद्रता मिटाने वाली घंटी भी बनाते है, जो कि घर में सुख-संपत्ति लाती है.
  • इस्लामगंज कस्बे के मुश्ताक अली कहते हैं कि मिट्टी खरीदकर कुल्लड़, खिलौने समेत अन्य चीजें बनाते हैं.
  • वहीं असरोगा के निवासी कारोबारी शाकिर अली का कहना है कि दीपावली पर खिलौने बनाकर बेचते हैं, जिससे हमारी रोजी-रोटी चलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details