उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की पति-पत्नी ने कर दी हत्या, अश्लील वीडियो बनाकर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था प्रेमी - पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा

सुलतानपुर में अवैध संबंध में पति-पत्नी ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक वाराणसी का रहने वाला था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 12:15 PM IST

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा

सुलतानपुरःजिले में एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र की एक महिला का युवक से अवैध संबध था. इस दौरान युवक ने महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया, जिसके जरिए वो महिला पर बार-बार संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. इसी दौरान शनिवार को युवक महिला के घर पहुंचा, जहां महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. युवक का शव क्षेत्र में ही सड़क के बीचों बीच क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. हत्या की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि गंगा प्रसाद चौबे वाराणसी के चोलापुर के बनतरी इलाके का रहने वाला था. उसके बच्चे भी हैं. वह एक दवा कंपनी में एमआर का काम करता था. मुंबई में रहने के दौरान महिला का उससे संपर्क हुआ था. बताया जा रहा है कि गंगा प्रसाद और महिला के बीच अवैध संबंध बने, जिसका उसने वीडिया बना लिया. वीडियो दिखाकर वह बार-बार संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. परेशान होकर महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दोनों पति-पत्नी मुबंई से वापस सुलतानपुर आ गए.

गंगा प्रसाद चौबे ने मुंबई से अपना तबादला लखनऊ करा लिया. इसके बाद वह महिला के गांव पहुंचकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया. शनिवार को वह महिला के घर पहुंचा, जहां दोनों पति-पत्नी ने मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को सड़क पर फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि रविवार को सड़क पर क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिस पर सीओ प्रशांत कुमार कोतवाल राघवेंद्र रावत के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों से बातचीत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पुलिस ने पति पत्नी को हिरासत में भी ले लिया है. परिजनों की तहरीर पर पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःसोशल मीडिया से अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी

Last Updated : Apr 23, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details