सुलतानपुरःजिले में मामूली विवाद पर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी (murder in sultanpur ). युवक ने अपने दोस्त को लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दर्ज मुकदमे के अनुसार, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विरैता पाली गांव विक्रांत और ओम प्रकाश वर्मा कि लंबे समय से मित्रता थी. ओमप्रकाश मंगलवार की सुबह विक्रांत के घर के पास पहुंचे. इस दौरान दोनों ने कुछ बात की और देखते ही देखते बात विवाद में बदल गया. इसी बीच विक्रांत ने डंडा उठाकर ओमप्रकाश पर हमला शुरू कर दिया. डंडे के ताबड़तोड़ वार के बाद ओम प्रकाश जमीन पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.