उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: थाने में तैनात मुंशी ने प्रधान को जूतों से पीटा, गुस्साए प्रधानों ने घेरा एसडीएम ऑफिस - baldirai sdm priya singh

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पैसे न देने पर बल्दीराय थाने में तैनात मुंशी ने ग्राम प्रधान सोनू की जूतों से पिटाई कर दी. प्रधान संघ के अध्यक्ष श्रीपाल पासी समेत ग्राम प्रधानों ने मुंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
गुस्साए प्रधानों ने घेरा एसडीएम आफिस.

By

Published : Dec 11, 2019, 11:36 PM IST

सुलतानपुर: बल्दीराय थाना में पैरवी करने गए प्रधान को थाना के दीवान ने जूते से पीट दिया. प्रधान संघ के आह्वान पर ग्राम प्रधानों ने एकजुट होकर एसडीएम बल्दीराय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों ने एसडीएम प्रिया सिंह को ज्ञापन देकर दोषी मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

थाने में तैनात मुंशी ने प्रधान को जूतों से पीटा.

मुंशी ने प्रधान को पीटा

  • बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसड़ा में दो पक्षों में जमीन विवाद हो गया था.
  • बुधवार को नरसड़ा के प्रधान सोनू कोरी विवाद में दोनों पक्ष को समझाने बल्दीराय थाना पहुंचे.
  • ग्राम प्रधान ने विवाद में दोनों पक्षों में आपसी सहमति से सुलह करा दिया.
  • सोनू कोरी ने आरोप लगाया कि थाना के मुंशी गोपाल कृष्ण तिवारी ने 2 हजार रुपये की मांग की.
  • प्रधान ने पैसे देने से मना कर दिया तो मुंशी गुस्सा गया और प्रधान को जूते से पीटने लगा.
  • थाने से वापस आकर सोनू ने प्रधान संघ बल्दीराय से घटना के बारे में बताया.
  • प्रधान संघ अध्यक्ष श्रीपाल पासी की सूचना पर क्षेत्र के सारे ग्राम प्रधान एकजुट होकर तहसील प्रांगण पहुंच गए.
  • प्रधान संघ ने एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह को ज्ञापन देकर मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- सपा और बसपा केवल फोटो खिंचवाने की राजनीति कर रहे: कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details