सुलतानपुर: नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल ने अपने कक्ष में अभद्रता करने और पैर से दरवाजा तोड़ने के प्रयास के आरोप सभासदों पर लगाए थे. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की तहरीर पर सभासदों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज की गई है. वहीं सभासदों की तहरीर पर नगर पालिका चेयरमैन व उनके पति के खिलाफ भी हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया किदोनों तरफ से दर्ज वाद के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
- नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों के बीच विवाद हुआ था.
- नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल ने सभासदों पर निजता प्रभावित करने और जबरन अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन अपने कक्ष में बैठकर काम कर रही थीं, इसी बीच कुछ सभासद आए. इसमें अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में चेयरमैन कक्ष के दरवाजे पर पैर मारा गया, जिससे चेयरमैन भड़क गईं और दोनों पक्षों में वाद-विवाद शुरू हो गया था. इसी बीच सभासद राजदेव शुक्ला, अमोल बाजपेई, रमेश सिंह टिन्नू, अजय सिंह, अरुण कुमार समेत कई सभासद मौके पर आए और चेयरमैन के खिलाफ लामबंद हो गए. मामला बढ़ता देख चेयरमैन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. इस पर दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.