सुलतानपुर:बहुजन समाज पार्टी से 5 साल बाद घर वापसी किए नेता मुजीब अहमद को सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल की तरफ से दिए गए इसौली विधानसभा के स्मृति चिन्ह ने सपा खेमे में खलबली मचा दी है. वहीं, लंबे समय से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सपा नेताओं में क्रोध की लहर है.
सुलतानपुर में पूर्व बसपा प्रत्याशी मुजीब अहमद सपा में शामिल होने के बाद पहली बार पहुंचे. बता दें, जिले में समाजवादी पार्टी यूपी की सत्ता हथियाने के लिए आतुर है, लेकिन जिस तरह उसमें बगावत है उससे उनका यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है. इसकी बानगी सुलतानपुर में आज तब देखने को मिली जब सपा नेता मुजीब अहमद को जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल ने सपा का सिंबल लगा एक स्मृति चिंह भेंट किया. जिसमें मुजीब अहमद 187 विधानसभा इसौली लिखा हुआ था. इसके जरिए साफ संकेत हैं कि वो वहां से दावेदारी दिखा रहे. हालांकि मुजीब हाल में ही बसपा छोड़ सपा में आए हैं.