उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MP Menka Gandhi का यू-टर्न, बोलीं- मेरा बस चले तो मैं सबको दे दूं प्रधानमंत्री आवास - स्वामी विवेकानंद की जयंती

भाजपा सांसद Menka Gandhi ने सुल्तानपुर में दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद कहा कि एक महिला ने मेरी आंखें खोल दी. उस महिला ने जेवर बेचकर बच्चे के लिए बाइक खरीदी ताकि वह आसानी से ट्यूशन पढ़ने जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 3:41 PM IST

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने प्रधानमंत्री आवास कटने जैसे किसी बयान से इनकार किया.

सुल्तानपुर: मोटरसाइकिल चालकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं के बयान पर भाजपा सांसद मेनका गांधी ने गुरुवार को यू-टर्न लिया. सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मोटरसाइकिल रखने वालों के प्रधानमंत्री आवास कटने जैसी कोई बात मैंने नहीं की है. मेरा बस चले तो मैं सभी को प्रधानमंत्री आवास दे दूं. एक महिला मेरे पास आई. उसने बताया कि जेवर बेचकर मैंने अपने बच्चे के लिए मोटरसाइकिल खरीदी है, जिससे वह आसानी से ट्यूशन पढ़ने जा सके. अब ऐसे लोगों को तो प्रधानमंत्री आवास प्राथमिकता पर मिलना चाहिए. किसी की बर्बादी में मैं किसी का साथ नहीं दूंगी. 4-5 गांव के प्रमुख लोगों को बातचीत के लिए बुलाया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय विकास समेत अन्य मुद्दों के समाधान के बारे में ठोस पहल की जा सके. इस साल मेरे बारे में बहुत से लोग उल्टा-पुल्टा बोलने का प्रयास करेंगे.

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद ईटीवी से बात की. उन्होंने कहा कि जेवर बेचकर बच्चे के लिए बाइक खरीदने वाली महिला ने मेरी आंखें खोल दी. महिला ने अपने बच्चे को जेवर बेचकर बाइक सिर्फ इसलिए खरीदकर दी कि वह आराम से ट्यूशन पढ़ने जा सके. मेरा बस चले तो मैं सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दे दूं.

शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया. जहां पर सांसद मेनका गांधी ने दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेने की जरूरत है. युवा देश के भावी कर्णधार हैं और इन्हें अपने आप को निखारने की जरूरत है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि आज 5 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई जा रही है। प्रत्येक जिले में हम इसे युवा दिवस के रूप में मनाते हैं. लगभग 600 युवा दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. मेधावियों को निखारने के लिए प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath ने कहा, बांदा, महोबा, हमीरपुर व चित्रकूट जिलों में विकास की अपार संभावनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details