सुलतानपुर: कोरोना महामारी (corona epidemic) में जिला अस्पताल के डॉक्टर मनीष यादव ने अस्पताल में ओपीडी होने के बावजूद जरूरतमंदों को इलाज किया. इतना ही नहीं, उन्होंने जरूरतमंदों के घर पहुंच कर उनका नि:शुल्क उपचार किया. अतिनिर्धन परिवारों को अपनी तरफ से दवाएं भी मुहैया कराई. ऐसे धरती के भगवान का पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने सराहना की है. मेनका गांधी ने जिला अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर मनीष का हौसला अफजाई किया, साथ ही उन्हें राष्ट्र का धरोहर बताया.
सुलतानपुर के जिला अस्पताल में डॉक्टर मनीष यादव चिकित्सक के पद पर तैनात हैं. प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत पांडे का पुरवा मोहल्ला निवासी डॉक्टर मनीष यादव के पिता ब्रिगेडियर अमरनाथ यादव सेना में तैनात हैं. सरकारी अस्पताल में कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी. महज इमरजेंसी सेवा संचालित थी. ऐसे में उन्होंने इमरजेंसी के साथ आपातकालीन कक्ष में जरूरतमंद नागरिकों को ओपीडी सेवा भी प्रदान की. सीट और चेंबर नहीं होने के बावजूद खड़े होकर उन्होंने बीमार का इलाज किया. वहीं, जो अस्पताल तक आने में असमर्थ नहीं थे, होम आइसोलेशन में थे, ऐसे लोगों के घर पहुंच कर उन्होंने इलाज किया.
डॉक्टर मनीष यादव का मैं धन्यवाद करती हूं. उन्हें बहुत-बहुत प्यार और आशीर्वाद. उन्होंने बीमार और जरूरतमंदों की सेवा करके आशीर्वाद कमाया है. हम खुश हैं कि हिंदुस्तान में ऐसे लोग हैं.