सुलतानपुर:जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत से हो रही मौत को सांसद मेनका गांधी ने संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा और सुलतानपुर के लिए दो ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है. मेनका गांधी ने सुलतानपुर के पूर्व सांसद वरुण गांधी के समय में मिले 4 वेंटिलेटर के संचालन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी कराए जाने की मांग सीएम योगी से की है.
ऑक्सीजन की किल्लत दूर कराने की मांग
सुलतानपुर में जिला अस्पताल के अलावा दो L2 सेंटर संचालित है. पहला ट्रामा सेंटर में और दूसरा शहर से सटे केएनआई में चल रहा है. इन स्थानों पर ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है. सीमित मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने की वजह से कई मरीजों की असमय मौत हो चुकी है. बड़े पैमाने पर मचे हाहाकार के मद्देनजर सांसद मेनका गांधी ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का इस ओर ध्यान अवगत कराया है.