उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद मेनका गांधी ने सीएम योगी से सुलतानपुर के लिए मांगा दो ऑक्सीजन टैंकर - mp maneka gandhi wrote letter to cm yogi

सुलतानपुर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सांसद मेनका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने सीएम योगी से सुलतानपुर के लिए 2 ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.

सांसद मेनका गांधी.
सांसद मेनका गांधी.

By

Published : May 1, 2021, 8:05 PM IST

सुलतानपुर:जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत से हो रही मौत को सांसद मेनका गांधी ने संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा और सुलतानपुर के लिए दो ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है. मेनका गांधी ने सुलतानपुर के पूर्व सांसद वरुण गांधी के समय में मिले 4 वेंटिलेटर के संचालन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी कराए जाने की मांग सीएम योगी से की है.

जानकारी देते संवाददाता.

ऑक्सीजन की किल्लत दूर कराने की मांग
सुलतानपुर में जिला अस्पताल के अलावा दो L2 सेंटर संचालित है. पहला ट्रामा सेंटर में और दूसरा शहर से सटे केएनआई में चल रहा है. इन स्थानों पर ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है. सीमित मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने की वजह से कई मरीजों की असमय मौत हो चुकी है. बड़े पैमाने पर मचे हाहाकार के मद्देनजर सांसद मेनका गांधी ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का इस ओर ध्यान अवगत कराया है.

सांसद बोली सुलतानपुर में धूल खा रहे वेंटिलेटर
सांसद मेनका गांधी ने वरुण गांधी के समय खरीदे गए 4 वेंटिलेटर का भी हवाला पत्र में दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर सुलतानपुर में धूल खा रहे हैं. तकनीशियन और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के चलते इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए इन वेंटिलेटर का लाभ दिलाने की सांसद मेनका गांधी ने मांग उठाई है.

इसे भी पढे़ं-सांसद मेनका गांधी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जारी किया नौकरी का विज्ञापन, FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details