उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सरकारी मदद से वंचित परिवारों की भूख मिटाएगी मेनका गांधी की 'नमो किट' - सांसद संजय मेनका गांधी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के कुछ ग्रामीण इलाकों में लोगों को राशन और खाने का पैकेट नहीं मिल पा रहा है. ऐसे लोगों को सांसद मेनका गांधी नमो किट के जरिए राहत सामग्री उपलब्ध कराएंगी.

namo kit
मेनका गांधी की 'नमो किट'.

By

Published : Apr 21, 2020, 8:42 PM IST

सुलतानपुरः जिले की नगर पंचायत समेत ग्रामीण क्षेत्र में अभी कई ऐसे परिवार हैं, जहां सरकारी मदद नहीं पहुंच पा रही है. इसी के मद्देनजर मेनका गांधी ने ऐसे वंचित परिवारों की सूची तैयार की है, जिन्हें नमो किट के जरिए राहत सामग्री दी जाएगी.

पीएम के नाम से नमो किट तैयार
लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से लंच पैकेट और राशन किट की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन जिले में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं जो इस सुविधा से वंचित हैं. ऐसे स्थानों पर सरकारी हाथ मदद की खातिर जानकारी के अभाव में नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे लोगों की भूख मिटाने का जिम्मा मेनका गांधी ने उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से नमो किट तैयार की गई है, जिन्हें शहर या गांव में वितरित किया जाएगा.

सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि अभी 5 हजार किट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे उन क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा, जहां इस किट की जरूरत है. वहीं राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिए भी राशन कार्ड बनवाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details