सुलतानपुर:सांसद मेनका गांधी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) की पहल को सफल बनाने का निर्णय लिया है. वे गोबर से लट्ठ तैयार करने के कार्यक्रम को अभियान का स्वरूप देने का फैसला किया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल को सफल बनाएंगी सांसद मेनका गांधी, गोबर से लट्ठ बनाने को लेकर चलाएंगी अभियान
सुलतानपुर के सीमावर्ती हलियापुर ग्राम पंचायत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोबर से लठ्ठ तैयार करने की मशीन का शुभारंभ किया था, जहां से महिला स्वयंसेवी सहायता समूहों के जरिए इसका वृहद स्तर पर निर्माण किया गया.
इसे भी पढ़ेंःलखनऊ नगर निगम के कर्मचारी ही कर रहे थे गाड़ियों से डीजल की चोरी, 8 पर FIR
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की तरफ से इस दिशा में विशेष पहल की गई थी. विकास विभाग की इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कई कंपनियों से संपर्क किया गया है. लेकिन प्रचार- प्रसार करने में मुख्य विकास अधिकारी को सफलता नहीं मिली, जिसके चलते नागरिकों तक लाठी की उपयोगिता पहुंचाने का प्रचार- प्रसार अभियान धराशाई हो गया था. स्थिति यह रही कि जो लट्ठ तैयार किए गए थे. उसकी भी सप्लाई ढंग से नहीं की जा सकी थी. इस कार्य में जुटी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सफलता को देखते हुए इस पूरे अभियान से दूरी बना ली थी.
इस मामले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने कहा कि सांसद मेनका संजय गांधी का संदेश को जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के जरिए प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जो मशीन बेचने वाली कंपनी है, उससे संपर्क किया जा रहा है. स्वयं सहायता समूह और कुछ ऐसे लोग जो इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं उनसे संपर्क किया जा रहा है. गांव आश्रय स्थल का शुद्धीकरण होगा. इसके अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी इससे चुस्त-दुरुस्त होंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप