उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सुलतानपुर वासियों के लिए विकास धुरी का काम करेगाः मेनका गांधी - सुलतानपुर समाचार

यूपी के सुलतानपुर दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सुलतानपुर वासियों के लिए विकास धुरी का काम करेगा. इसके अलावा कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल लगाकर सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनीं.

सासंद मेनका गांधी.
सासंद मेनका गांधी.

By

Published : Nov 7, 2021, 8:18 PM IST

सुलतानपुरःदौरे पर आईं सांसद मेनका गांधी ने रविवार को कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सुलतानपुर वासियों के लिए विकास धुरी का काम करेगा. उन्होंने कहा कि बिना बेहतर सड़क के कारखाने लगना और उनका विकास होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अब यहां के लोगों को विकास करने के लिए सक्रिय रूप से आगे आना चाहिए.

सासंद मेनका गांधी.

सांसद मेनका गांधी रविवार को दौरे के दूसरे दिन करौंदी कला ब्लॉक पहुंची. बहाउद्दीनपुर गांव में अंग्रेजी मॉडल विद्यालय पैसा जारी होने के बाद भी आज तक अधूरा पड़ा हुआ है. ग्रामीणों की इस शिकायत पर मेनका गांधी ने संज्ञान में लिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह को 3 माह का समय दिया है.

सांसद मेनका गांधी ने 16 नवंबर को नरेंद्र मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आने से संबंधित प्रकरण पर अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यहां के लोगों के लिए विकास के संदर्भ में मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, सांसद मेनका गांधी ने कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के देवाढ़ गांव, खालिसपुर समेत 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में उन्होंने जन चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान किया.

सांसद मेनका गांधी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सुलतानपुर को कुछ देने आई हूं, यहां से कुछ लेने नहीं आई हूं. किसान सम्मान निधि और मुद्रा योजना का लाभ लोगों को दिया गया. जितना हो सकता था, किया जा रहा है. हम भी परफेक्ट नहीं हैं. जब परिवहन की अच्छी व्यवस्था होती है तो उद्योग लगते हैं और विकास होता है. बिना सड़क के उद्योग लग नहीं सकते.

इसे भी पढ़ें-मेनका गांधी की केंद्र से अपील, रसोई गैस के बारे में भी सोचे सरकार

अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना है तो यहां के लोगों को अपना विकास करने के लिए सक्रिय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बहाउद्दीनपुर गांव में पूर्व सांसद ने स्कूल बनवाया था. विवाद की वजह से निर्माण कार्य रुका और स्टे की वजह से स्टीमेट दोगुना हो गया, बजट खत्म बताया जा रहा है.

मॉडल प्राथमिक विद्यालय का पैसा खत्म होने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा रहने के प्रकरण पर सांसद मेनका गांधी ने ग्रामीणों के ऊपर ही ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारी है. हमने बीएसए को 3 माह का वक्त दिया है, स्टे खारिज करवाते हुए विद्यालय का अधूरा निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details