सुलतानपुरःपूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के पहले दिन शुक्रवार को कादीपुर विधानसभा मुख्यालय पर वृहद स्तर पर जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण किया. कार्यक्रम में परियोजना निदेशक केके पांडे, उपजिलाधिकारी कादीपुर, क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे.
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेनका गांधी ने कन्या जन्मोत्सव पर केक काटकर 18 लाभार्थी माताओं को जीवनोपयोगी उपहार वितरित किए. बरवारीपुर इंटर कॉलेज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शित की गई मोटे अनाज की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की. मेनका गांधी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर नवजात शिशु को अन्नप्राशन भी कराया.
इस दौरान सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि मोटे अनाज के सेवन से प्रत्येक व्यक्ति में पोषण तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों का नवजात शिशुओं की देखभाल के साथ प्रत्येक व्यक्ति को पोषणयुक्त भोजन देने के लिए जागरुक करना एक बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है. सुलतानपुर जिले की 123 ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट के दौरान करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के खुलासे पर गंभीर सांसद गांधी ने कहा कि दोषियों पर बड़ी कार्रवाई कर जेल भेजे जाने की जरूरत है.