उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: मेनका गांधी ने कहा, हर महिला के आंखों में है आंसू

सांसद मेनका गांधी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंची थी. आज रविवार को उनके दौरे का आखिरी दिन था. आज उन्होंने लंभुआ तहसील मुख्यालय पर लोगों से मुलाकात की.

तीन दिवसीय दौरे का आखिरी दिन आज.
तीन दिवसीय दौरे का आखिरी दिन आज.

By

Published : Oct 4, 2020, 2:26 PM IST

सुलतानपुर: तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन हाथरस की घटना पर भाजपा नेता व सांसद मेनका गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना बेहद अफसोस जनक है. महिलाओं के साथ हो रहे इस अमानवीय कृत्य से हर अबला की आंख में आंसू है.

सांसद मेनका गांधी इस समय अपने तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में हैं. रविवार को उन्होंने लंभुआ तहसील मुख्यालय पर लोगों से मुलाकात की. बड़े पैमाने पर आई महिला व पुरुषों से प्रार्थना पत्र लिये. सांसद ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश दिए.

मेनका गांधी से बातचीत.

इस अवसर पर मौजूद एसडीएम रामअवतार और क्षेत्राधिकारी लंभुआ लालचंद चौधरी को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. साथ ही फरियादियों को राहत देने के लिए सक्रिय रहने व गुणवत्ता के आधार पर काम करने की हिदायत दी.

इस मौके पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि नियति को कोई बदल नहीं सकता है. हाथरस में हुई घटना बेहद अफसोस जनक है. इस घटना से हर महिलाओं के आंख में आंसू हैं. अब और कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं.

मेनका गांधी के आने की सूचना पर फरियादियों का बड़ा जमावड़ा लगा. लोग उनसे मिलने के लिए और अपनी समस्याएं बताने के लिए आतुर देखे गए. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धक्का-मुक्की का सामना भी करना पड़ा. वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवमणि द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. फूल माला देकर उन्होंने मेनका गांधी का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details