ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद मेनका गांधी बोलीं, सुलतानपुर की माटी से दिल्ली में बनेगा शहीद स्मृति उपवन - सुलतानपुर में शहीद उपवन

सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर की माटी से दिल्ली में शहीदों का स्मृति उपवन बनेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 7:02 AM IST

सांसद मेनका गांधी ने दी यह जानकारी.

सुलतानपुरः सासंद मेनका गांधी शुक्रवार को जिले के दौरे पर आईं. उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही शहीदों की जन्मस्थली की माटी से दिल्ली में शहीद उपवन बनाने की बात भी कही. कहा कि सुल्तानपुर के शहीदों की जन्मस्थली की माटी दिल्ली ले जाई जाएगी. वहां शहीदों की स्मृति में उपवन बनाया जाएगा. यह एक बहुत अच्छी सोच है.

तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मेनका गांधी ने संसदीय क्षेत्र की लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के वसावनपुर गांव के शहीद रमाकांत यादव के परिजनों को 50 लाख रुपए का चेक प्रदान किया. इससे पूर्व उन्होंने मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट का शहीद परिजनों के साथ अनावरण किया.

उन्होंने अमृत कलश में गांव की मिट्टी को एकत्र की. उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहां की मुश्किल घड़ी में मैं और सरकार उनके साथ है. इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एके पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. साथ ही उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत 200 तिरंगे भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति में जिले के प्रत्येक गांव में शहीद स्मृति वन की स्थापना की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हर गांव की मिट्टी को एकत्र कर दिल्ली में स्मृति वन की स्थापना की जाएगी.

शहीद के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता
शहीद रमाकांत यादव के पिता राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि उनके पुत्र भारतीय सेना में राजस्थान से सटी पाकिस्तान सीमा पर स्थित गंगागंज में तैनात थे. वहां पर ड्यूटी के दौरान सर्प दंश से उनकी मौत हो गई थी. सांसद मेनका संजय गांधी ने उन्हें 50 लाख रुपए की मदद प्रदान की.

ये भी पढ़ेंः मणिपुर की घटना अडानी को फायदा दिलाने का प्लेटफार्म, सीएम-पीएम की चुप्पी इसका बड़ा सबूत: मेधा पाटकर

ये भी पढ़ेंः भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल लगभग एक साल का हुआ पूरा, संगठन का पुनर्गठन अभी तक अधूरा

Last Updated : Aug 12, 2023, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details