उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेनका गांधी बोली, IAS बनने के बाद अफसरों को लगता है कि भ्रष्टाचार और गरीबों से पैसा कमाने का टिकट मिल गया

सांसद मेनका गांधी ने दो आईएएस समेत पांच अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू होने के मामले को काफी बेहतर बताया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि आईएएस बनने के बाद अधिकारी को लगता है कि उसे भ्रष्टाचार और गरीबों से पैसा कमाने का टिकट मिल गया है.

etv bharat
सांसद मेनका गांधी

By

Published : May 19, 2023, 1:20 PM IST

ऐसे लोगों को जेल में डालना चाहिए

सुलतानपुरःसांसद मेनका गांधी ने दौरे के दूसरे दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ करारा प्रहार किया है. शुक्रवार की सुबह जनता दर्शन के बाद उन्होंने दो आईएएस समेत पांच अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू होने के मामले को काफी बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे अफसरों को आईना दिखाने की बहुत जरूरत है. यह इतने भ्रष्ट लोग हैं कि भ्रष्टाचार करने पर उन्हें अफसोस तक नहीं होता है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़े लोगों को राहत मिलने और आशियाना मिलने की बात उन्होंने कही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.

इस दौरान नवनिर्वाचित नगर पंचायत के चेयरमैन अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह सांसद मेनका गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत अभिनंदन किया. इस दौरान चुनाव को लेकर सांसद मेनका गांधी से उनकी चर्चा परिचर्चा भी हुई. अंगद सिंह ने कहा कि हमारी सांसद मेनका गांधी राष्ट्रीय नेता हैं. उनके परामर्श और सहयोग से नवनिर्वाचित लंभुआ नगर पंचायत के विकास और उसे मॉडल का स्वरूप देने का काम किया जाएगा. लगभग सैकड़ों की संख्या में आए फरियादियों की समस्या को सुनते हुए सांसद मेनका गांधी ने अफसरों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं.

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि 'हम बहुत खुश हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जीते हैं. नगर क्षेत्र में हम अच्छा काम करेंगे, यह हमारा विश्वास है. हमें रहना है तो इसी शहर में क्यों न हम इसी को स्वर्ग बना दें. गरीब लोग पूरा जीवन कमाई करते हैं, लेकिन अपना मकान नहीं बना पाते हैं. छप्पर में रहते हैं और उनके बच्चे भी उसी में बड़े हो जाते हैं. इसलिए ऐसे गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ने बहुत अच्छी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर के लोगों को 1 लाख 30 हजार घर दिए हैं. हम बहुत आभारी हैं उनके कि इसके बाद भी और सौगात देंगे'.

उन्होंने कहा कि 'आईएएस अफसर जब नौकरी में जाते हैं तो उन्हें लगता है कि टिकट मिल गया है भ्रष्टाचार करने का और गरीब लोगों से पैसा कमाने का. ऐसे लोगों को जिंदगी भर के लिए जेल में डालना चाहिए. मंडल रेल प्रबंधक को हमने पत्र लिखा हुआ है‌, जिससे सुल्तानपुर के गभडिया क्षेत्र में सड़क बेहतर बन जाए और लोगों का आवागमन बेहतर हो सके.

पढ़ेंः IAS Transfer : राजभवन से कल्पना अवस्थी का तबादला, सुधीर एम बोबड़े ACS गवर्नर बने

ABOUT THE AUTHOR

...view details