सुलतानपुरःसांसद मेनका गांधी ने दौरे के दूसरे दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ करारा प्रहार किया है. शुक्रवार की सुबह जनता दर्शन के बाद उन्होंने दो आईएएस समेत पांच अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त की जांच शुरू होने के मामले को काफी बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे अफसरों को आईना दिखाने की बहुत जरूरत है. यह इतने भ्रष्ट लोग हैं कि भ्रष्टाचार करने पर उन्हें अफसोस तक नहीं होता है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़े लोगों को राहत मिलने और आशियाना मिलने की बात उन्होंने कही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.
इस दौरान नवनिर्वाचित नगर पंचायत के चेयरमैन अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह सांसद मेनका गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत अभिनंदन किया. इस दौरान चुनाव को लेकर सांसद मेनका गांधी से उनकी चर्चा परिचर्चा भी हुई. अंगद सिंह ने कहा कि हमारी सांसद मेनका गांधी राष्ट्रीय नेता हैं. उनके परामर्श और सहयोग से नवनिर्वाचित लंभुआ नगर पंचायत के विकास और उसे मॉडल का स्वरूप देने का काम किया जाएगा. लगभग सैकड़ों की संख्या में आए फरियादियों की समस्या को सुनते हुए सांसद मेनका गांधी ने अफसरों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं.