सुलतानपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी रविवार को सुल्तानपुर के दौरे पर पहुंचीं. बंधुआ कलां में मेनका गांधी ने कहा कि नेता राजनीतिक लाभ के लिए हेट स्पीच दे रहे इससे बचना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सुलतानपुर में उन्होंने सबसे अच्छा पशु अस्पताल बनाया है लेकिन डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं. इस वजह से इसके संचालन में समस्या आ रही है.
मेनका गांधी ने बंधुआ कला स्थित प्राइमरी स्कूल में रविवार को आयोजित जन चौपाल को संबोधित किया. कहा कि यहां की सड़कों को सुधारा जाएगा. बिजली की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने सबस्टेशनों की क्षमता वृद्धि के लिए कहा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों का दावा है कि अगले साल तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. ऐसे में हमारा जीना मुहाल हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटना है तो सभी को पेड़ लगाने चाहिए. इस कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि महताब अहमद, पूर्व प्रधान मोहम्मद अकरम, गोविन्द शुक्ल, गंगाराम पांडेय, जितेन्द्र गुप्ता, पवन कौशल व राहुल सिंह आदि मौजूद थे. साथ ही उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना के इंजीनियर अधिकतर सड़कों को डैमेज कर रहे हैं. उन्हें हिदायत दी गई है कि जब तक सड़क न बना दें आगे काम ना करें.