सुलतानपुर:जनपद में सांसद मेनका गांधी मंगलवार को पहुंची. इस दौरान वन महोत्सव का पुलिस ट्रेनिंग परिसर में शुभारंभ करते हुए मेनका गांधी ने भारत में मांस खाने और कारोबार को बंद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यदि आपको पर्यावरण चाहिए तो मांस खानपान और निर्यात के कारोबार को बंद करना होगा. साथ ही 2000 से अधिक पौधे रंगरूटों की तरफ से लगाए गए.
सांसद मेनका गांधी ने मांस कारोबार के खानपान और निर्यात पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान में मांस खाने और उसके निर्यात करने के कार्यक्रम पर पाबंदी लगानी होगी. भैंस बकरे समेत अन्य जानवर जंगलों में घूम रहे हैं और नए पौधों को खा जा रहे हैं. इससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो सकता है. 25% से कम क्षेत्रफल का जंगल वाला देश चल नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में उत्पादन का 30 फीसदी मांस देश में खपत हो रहा है. जबकि 70 फीसदी विदेशों में सप्लाई हो रहा है. जॉर्डन जैसे विदेशी राष्ट्र मांस पसंद करते हैं. अपने जंगल को खराब नहीं करते हैं. भारत से सप्लाई लेते हैं. श्रीलंका ने बिल पास किया है कि वह कत्लखाने बंद करेंगे और भारत से मांस खरीदेंगे.
यह भी पढ़ें-राज्यपाल ने 'वृक्षारोपण जनांदोलन 2022' का किया शुभारंभ, प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे लगाने का दावा