उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंची मेनका गांधी, कहा- हर बूथ पर लगाएं 5-5 पौधे - सुलतानपुर में मेनका गांधी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने इसौली विधानसभा क्षेत्र में लोगों से पौधे लगाने का आवाह्न किया.

लोगों से बात करतीं सांसद मेनका गांधी.

By

Published : Jul 27, 2019, 11:13 PM IST

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के इसौली विधानसभा के पारा बाजार पहुंची. इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने लोगों से पौधरोपण करने का आवाह्न करते हुए कहा कि पौधे लगने का सुबूत उन्हें दिल्ली में देना पड़ता है. वहीं सदस्यता अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाने की बात भी कही.

लोगों से बात करतीं सांसद मेनका गांधी.

हर बूथ पर लगाएं 5-5 पौधे-

  • रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के इसौली विधानसभा पहुंची.
  • यहां उन्होंने पौधरोपण किया और लोगों से कहा कि हर बूथ पर पांच-पांच पौधे जरूर लगाएं.
  • सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने लोगों से आवाह्न किया कि उन्हें इस अभियान के तहत जिले में एक लाख लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है.
  • इसलिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा बीजेपी से जुड़े और सदस्य बनें.
  • मेनका गांधी ने कहा कि अगर आप लोगों की कोई समस्या है, तो आप लोग हमें लिखकर बताएं. हम उस समस्या को दूर करने का उपाय करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details