उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी - तीन दिवसीय दौरे पर मेनका गांधी

शनिवार को सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर जिले में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने सड़क हादसे में मृत सैनिक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

दौरे पर मेनका गांधी.
दौरे पर मेनका गांधी.

By

Published : Oct 3, 2020, 2:13 PM IST

सुलतानपुर: जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र में शहीद फौजी की मां को आश्वासन देते हुए मेनका गांधी ने कहा कि आप जैसी मां ही देश को वीर सपूत देती हैं. बता दें कि हाल ही में सड़क हादसे में सैनिक हरिकेश यादव की मौत हो गई थी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची हैं. इस दौरान वे सबसे पहले विकना गांव पहुंची. बता दें कि हाल ही में सड़क हदासे में सैनिक हरिकेश यादव की मौत हो गई थी. शनिवार को मेनका गांधी हरिकेश यादव के परिवार से मिलने पहुंची और शोक संवेदना व्यक्ति की.

दौरे पर मेनका गांधी.

मेनका गांधी ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद में मेनका गांधी धम्मौर क्षेत्र के रमैयापुर गांव पहुंची. यहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया और पौधरोपण भी किया. वहां से निकलने के बाद मेनका गांधी सीधे शास्त्री नगर आवास पर पहुंची, जहां पहले से मौजूद लोगों की फरियाद सुनी. शास्त्री नगर आवास पर व्यापारियों ने उन्हें 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. मेनका ने व्यापारियों को उनकी समस्यायों का जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया.

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान वे फूड डिपार्टमेंट की तरफ से की जा रही अवैध वसूली का मुद्दा उठाएंगी. व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए और कामकाज में सहयोग दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details